Breaking News

अभाविप 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

अभाविप 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

हरदा। शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। 12 सूत्रीय मांगों के इस ज्ञापन का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। महाविद्यालय परिसर अध्यक्ष आदित्य मराठा के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में मांग की गई कि कॉलेज गेट पर कोरोना से सुरक्षा हेतु सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाये। साथ ही प्रायोगिक लैब व कम्प्यूटर लैब को व्यवस्थित कर सम्पूर्ण परिसर में cctv कैमरे लगाये जाएं। इसके अलावा अनुशासन समिति को सक्रिय करने, उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने हेतु अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था करने, एनसीसी, एनएसएस और खेल गतिविधियां प्रारंभ करने, पेय जल व ड्रेस कोड लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर अक्षय, गौतम, आकाश, शुभम, अभिषेक, राहुल दरबार, गोपाल कुशवाहा आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं