Breaking News

हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव खतरे के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की बुलाई बैठक हरदा जिले में आज 15 सैम्पल की रिपोर्ट कोविड- 19 पाजिटिव प्राप्त

हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

खतरे के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों की बुलाई बैठक

हरदा जिले में आज 15 सैम्पल की रिपोर्ट कोविड- 19 पाजिटिव प्राप्त

हरदा। जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए तमाम प्रकार की हिदायतें दी जा रही है। इसके बावजूद भी लोग इन्हीं बातों को नजरअंदाज  कर रहे हैं। बढ़ते कोरोना को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा आवश्यक बैठके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। परंतु इसके उलट हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति शनिवार को कर्मचारियों की बैठक आहूत की जा रही है। इन बैठकों में शासन की गाइड लाइन का जरा भी पालन नहीं किया जा रहा है। आज जो रिपोर्ट आई है उसमें हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारियों को बैठक के लिए बुलाना उनकी जान से खिलवाड़ करने जैसा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि,आज दिनांक 19/09/2020 को 15 सेम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है,जिनकी क्रमशः उम्र 32 वर्ष पुरुष एल आई जी कालोनी हरदा,उम्र 37 वर्ष पुरुष ईं डब्लू एस कालेनी हरदा,उम्र 30 वर्ष पुरुष खेडीपुरा हरदा,उम्र 28 वर्ष पुरुष उडा हरदा,उम्र 31 वर्ष पुरुष न्यू एल आई जी कालोनी हरदा,उम्र 49 वर्ष महिला अभिषेक ग्रीन विला हरदा,उम्र 20 वर्ष महिला छिडगांव हंडिया, उम्र 35 वर्ष पुरुष सामु स्वा केन्द्र हंडिया,उम्र 19 वर्ष महिला बाहेती कालोनी हरदा ,उम्र 25 वर्ष महिला रहटगांव ,उम्र 32 वर्ष महिला अन्नापुरा हरदा,उम्र 38 वर्ष पुरुष अन्नापुरा हरदा ,उम्र 51 महिला बाहेती कालोनी हरदा, उम्र 50 वर्ष महिला खरतलाय,उम्र 29 वर्ष पुरुष अन्नापुरा हरदा   के निवासी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं