Breaking News

खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित

खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किसान पंजीयन केन्द्र निर्धारित


 

हरदा 19 सितम्बर 2020/खाद्य नागरिक आपर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय भोपाल का परिपत्र 24 अगस्त 2020 की कंडिका-5 अनुसार खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की प्रक्रिया के तहत पंजीयन का कार्य 15 सितम्बर 2020 से 15 अक्टूबर 2020 तक पंजीयन केन्द्रों पर प्रातः 10:30 से सांयकाल 5:30 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) किया जाना है। 

किसान पंजीयन हेतु अनुभाग स्तर पर पंजीयन केन्द्र पंजीयन केन्द्र क्रमांक 23410470 सेवा सहकारी समिति मर्या. तजपुरा. तेहसील टिमरनी, पंजीयन केन्द्र क्रमांक 23410640 सेवा सहकारी समिति मर्या. छिपाबड़ तेहसील खिरकिया एवं पंजीयन केन्द्र क्रमांक 23411090 विपणन सेवा सहकारी समिति मर्या.हरदा निर्धारित किये गये है।  

कृषकों को और अधिक सशक्त करने तथा पंजीयन कराने के लिये संस्थाओं अथवा डाटा एन्ट्री आॅपरेटर पर निर्भरता समाप्त करने के उद्देश्य से कृषकों के पास पंजीयन करने के लिये एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पंजीयन एप, ई-उपार्जन कियोस्क काॅमन सर्विस सेन्टर/लोक सेवा केन्द्र एवं प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थायें के विकल्प उपलब्ध होगें। सिकमीदार एवं पट्टाधारी किसान समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर ही पंजीयन करवा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं