Breaking News

आज फिर 23 सेम्पल की रिपोर्ट कोविड - 19 पॉजिटिव प्राप्त जनता को लापरवाही भारी पड़ेगी कोरोना मामले में

आज फिर 23 सेम्पल की रिपोर्ट कोविड - 19 पॉजिटिव प्राप्त 


जनता को लापरवाही भारी पड़ेगी कोरोना मामले में

हरदा - जिले में प्रतिदिन कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रही जनता को लापरवाही भारी पढ़ सकती है। क्योंकि शासन की चेतावनी के बावजूद सार्वजनिक कार्यक्रमों, राजनीतिक दलों के प्रदर्शनों में भारी भीड़ जुट रही है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता कोरोना को भूलकर फसल मुआवजा और बाढ़ राहत की मांग को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का उल्लंघन करते हुए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रही है। हरदा जिले में आज प्राप्त हुई कोविड-19 की रिपोर्टों में 23 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज दिनांक 10.09.20 को सुबह भोपाल से 23 पॉजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनकी क्रमशः उम्र 46 पुरुष भवानी कुंज कालोनी हरदा ,.उम्र 48 वर्ष पाठक कालोनी हरदा, उम्र 30 वर्ष महिला टंकी मोहल्ला हरदा, उम्र 10 वर्ष बालिका टंकी मोहल्ला हरदा, उम्र 62 वर्ष पुरुष टिमरनी, उम्र 50 वर्ष पुरुष नेहरू स्टेडियम हरदा, उम्र 47 वर्ष पुरुष शुक्ला कालोनी हरदा, उम्र 60 वर्ष महिला बारंगी खिरकिया, उम्र 15  बर्ष बालिका बारंगी खिरकिया, उम्र 12 वर्ष बालक बारंगी , उम्र 43 वर्ष पुरूष बारंगी, उम्र 40 वर्ष महिला बारंगी, उम्र 20 वर्ष महिला बारंगी, उम्र 38 वर्ष पुरुष बारंगी, उम्र 30 वर्ष महिला बारंगी,उम्र 19 वर्ष पुरुष बारंगी,उम्र 23 वर्ष महिला बारंगी, उम्र 18 वर्ष महिला बारंगी, उम्र 47 वर्ष पुरूष बारंगी, उम्र 47 वर्ष महिला चारुवा खिरकिया, उम्र 29 वर्ष पुरूष वार्ड नम्बर 10 खिरकिया,उम्र 25 वर्ष महिला फकीर मोहल्ला हरदा ,उम्र 45 वर्ष पुरुष चौकी हंडिया के निवासी है।

कोई टिप्पणी नहीं