Breaking News

मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा में बिहार के साथ होंगे उपचुनाव 29 नवम्बर के पहले वहां बननी है नई सरकार

मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा में बिहार के साथ होंगे उपचुनाव


29 नवम्बर के पहले बिहार में बननी है नई सरकार - आयोग

भोपाल - बिहार के साथ मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मध्य प्रदेश समेत देश के 65 सीट पर उपचुनाव 29 नवंबर के पहले कराए जाएंगे। यह चुनाव बिहार विधानसभा के साथ होंगे जिसके लिए 29 नवंबर के पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाना है। 

आयोग ने कहा है कि बिहार के साथ देश की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट चुनाव कराने का फैसला आज आयोग की बैठक में लिया गया है। आयोग की ओर से बताया गया कि देश में पिछले दिनों उपचुनाव वाले कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हैं। इसके अलावा कोरोना महामारी का संकट भी अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे देखते हुए आयोग ने फैसला किया है कि बिहार विधानसभा के आम चुनाव के साथ ही उपचुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए आयोग सही समय पर चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं