Breaking News

चुनाव आयोग ने की घोषणा, मध्यप्रदेश में 3 नवम्बर को वोटिंग, 10 को रिजल्ट, 9 अक्टूबर से भरे जाएंगे नामांकन

चुनाव आयोग ने की घोषणा, मध्यप्रदेश में 3 नवम्बर को वोटिंग, 10 को रिजल्ट, 9 अक्टूबर से भरे जाएंगे नामांकन

भोपाल - चुनाव आयोग ने 28 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। आयोग के अनुसार 3 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव के लिए मतदान होगा। विधान सभा की 56 और लोकसभा की एक सीट पर  उपचुनाव के बाद 10 नवम्बर को ही बिहार विधान सभा चुनाव के साथ ही यहां भी मतगणना होगी।
इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश के 19 में से 7 जिलो में सिर्फ चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र और बाकी 12 जिलो में सम्पूर्ण जिले में आचार संहिता लागू रहेगी। इसमें 7 जिले जहां नगर निगम हैं उनमें सिर्फ चुनाव वाले विधानसभा में नगर निगम क्षेत्र में आचार संहिता लागू रहेगी।
ऐसा होगा चुनाव कार्यक्रम
आयोग द्वारा जो चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है उसके मुताबिक 9 अक्टूबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं