Breaking News

फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिले के कुल 38 हजार 803 किसानों को 93 करोड़ 59 लाख रुपए का भुगतान किया तकनीकी कारण से 44 हलकों में नहीं हुआ भुगतान

फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिले के कुल 38 हजार 803 किसानों को 93 करोड़ 59 लाख रुपए का भुगतान किया 

तकनीकी कारण से 44 हलकों में नहीं हुआ भुगतान

हरदा। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग हरदा द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा राज्य स्तरीय फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम का उज्जैन जिले से सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खंडवा, सागर एवं धार के किसानों से संवाद किया गया। साथ ही उन्होंने किसानों के खेतों में पहुंचने हेतु खेत सड़क योजना को अति शीघ्र प्रारंभ करने,दूध उत्पादक किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाने, ग्रामीण क्षेत्रों में भू अधिकार देकर आवास सुविधा उपलब्ध कराने, मालवा एवं निमाड़ के सिंचाई के साधनों को बढ़ाने के संबंध में आश्वस्त किया। 

कोरोना काल में मध्य प्रदेश के किसानों ने 1 करोड़ 20 लाख मैट्रिक टन गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन किया है। सरकार के द्वारा खरीदी 13 क्विंटल से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर करने तथा किसान सम्मान निधि को 77 लाख किसानों तक पहुंचाने के कार्यों का वर्णन किया। कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के 22 लाख किसानों को 4 हजार 688 करोड रुपए की फसल बीमा राशि के भुगतान करने पर बधाई तथा उनका आभार व्यक्त किया गया। जिला स्तरीय फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा वर्तमान सरकार को किसान हितेषी बताया गया। सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा द्वारा वर्तमान सरकार के 5 माह के कार्यकाल में किसान हितेषी निर्णय के बारे में बताया गया।

◆ तकनीकी कारण से 44 हलकों में नहीं हुआ भुगतान

कार्यक्रम में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास हरदा श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत ने बताया कि जिले के 119 पटवारी हल्कों में फसल बीमा का आज भुगतान किया जा रहा है। 44 पटवारी हल्कों में तकनीकी दिक्कतों के कारण फसल बीमा का आज भुगतान नहीं किया जा रहा है। यह भुगतान आगामी 7 दिवस में किया जाएगा। जिले के कुल 38 हजार 803 किसानों को 93 करोड़ 59 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है। 

कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती फुंदाबाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष निशोद, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, श्री जे.पी. सैयाम उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं