Breaking News

पंचायत सचिवों ने 51 किलो का पुष्पहार पहनाकर दिया कृषि मंत्री को ज्ञापन मंत्री कमल पटेल ने दिया मांगों को समर्थन, शासन से निराकरण करवाने का दिया आश्वासन

पंचायत सचिवों ने 51 किलो का पुष्पहार पहनाकर दिया कृषि मंत्री को ज्ञापन


मंत्री कमल पटेल ने दिया मांगों को समर्थन, शासन से निराकरण करवाने का दिया आश्वासन

हरदा - अपनी मांगों को लेकर शासन से लंबे समय से मांग कर रहे पंचायत सचिवों ने आज हरदा जिले में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का 51 किलो के पुष्प हार से स्वागत करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा। इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने पंचायत सचिवों की मांगों का समर्थन करते हुए शासन से निराकरण करवाने का उन्हें आश्वासन भी दिया।

म. प्र. पंचायत सचिव संगठन जिलाअध्यक्ष भगतसिंह लेगा ने जानकारी देते हुए बताया की आज संगठन द्वारा कृषि मंत्री श्री कमल पटेल का 51 किलो की फूल माला से स्वागत कर संगठन की विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौपा गया। जिसमें समस्त मांगो का समर्थन करते हुये शासन स्तर से मांगो का निराकरण करने का मंत्री जी ने आश्वासन दिया है।  

इस अवसर पर म प्र पंचायत सचिव भोपाल के संगठन मंत्री सुनील दुबे, सम्भाग अध्यक्ष विनोद कुमार विश्नोई, जिला अध्यक्ष भगत सिंह लेगा, धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, मनीष व्यास, रामकृष्ण तिल्लोरे, जितेंद्रसिंह राजपूत, नवीन विश्कर्मा, नन्दलाल, उमाशंकर गौर, लोकेश डूडी, राजेन्द्र जाट, नरेंद्र जाट, विष्णु निकुम, भूपेंद्र सोनी, अरविंद कुशवाहा, राजेश गुर्जर, परमेन्द्र सिंह राजपूत, ज्ञान सिंह तोमर, रामदास गौर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं