Breaking News

कोरोना की जांच होगी अब और आसान रेपिड टेस्ट किट से आधे घन्टे मे आ जाएगा परिणाम

कोरोना की जांच होगी अब और आसान


रेपिड टेस्ट किट से आधे घन्टे मे आ जाएगा परिणाम

टिमरनी - कोरोना के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत जांच मे तेज़ी लाते हुए रेपिड टेस्ट किट से जांच प्रारंभ की गई है । अब कोरोना की जांच और उसका परिणाम कुछ ही समय मे मिल जाएगा ।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम के चौरे ने वनांचल से सटे ग्राम कपासी मे पंद्रह संदिग्ध लोगों की जांच के साथ रेपिड टेस्ट की शुरुआत की गई । RAT रेपिड एंटीजन टेस्ट प्रदेश के चुनींदा जिलों मे ही की जा रही है।


इस अवसर पर जिला एपिडेमौलॉजिस्ट डॉ शुभांगी पंडागरे भी उपस्थित रही उन्होंने बताया कि जांच मे तेजी लाने के ऊद्देश्य से प्रदेश के सात जिलो मे रेपिड टेस्ट किट से जांच की व्यवस्था प्रारंभ की गई है इससे पुर्व केवल भोपाल और इंदौर जिले मे यह जांच हो रही थी। इस टेस्ट की बाज़ार मे लगभग 1500 रुपये है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी मे यह सुविधा फीवर क्लिनिक पर उपलब्ध रहेगी ।

ग्राम कपासी के ये सभी संदिग्ध दो दिवस पुर्व पॉजिटिव आए 24 वर्षीय युवक की परिजन व पडौसी हैं। पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क मे आए सभी लोगों की भी जांच की गई।

- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं