Breaking News

टिमरनी क्षेत्र में जारी है अवैध रेत माफियाओं द्वारा रेत का कारोबार

टिमरनी क्षेत्र में जारी है अवैध रेत माफियाओं द्वारा रेत का कारोबार


हरदा जिले के टिमरनी अनुविभाग में अवैध रेत माफियाओं द्वारा रेत का कारोबार धडल्ले से जारी है। रात के अंधेरे में खुलेआम कर रहे है गंजाल नदी क्षेत्र से रेत बजरी का अवैध उत्खनन परिवहन...। अवैध रेत माफियाओं द्वारा तेज रफ्तार में रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रालियां चल रही है जिससे राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है। किंतु प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। 

उल्लेखनीय है कि टिमरनी तहसील के गंजाल और नर्मदा नदी के किनारे के ग्रामों रायबोर, बिच्छापुर, बघवाड़ से 2 दर्जन के करीब वाहन कर रहे है रेत का अवैध उत्खनन ओर परिवहन।विकासखण्ड के ग्रामो में बेरोकटोक रेत पहुंच रही है। रेत माफिया मनमर्जी से बेरोकटोक सड़को पर रेत डंप कर रहे जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा है जिसके चलते वार्डवासी परेशान हो चुके है। अवैध रेत खनन ओर परिवहन पर खनिज विभाग सहित जिम्मेदार जिले का स्थानीय प्रशासन मौन है।

- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं