Breaking News

दिव्यांग को अब पेट भरने के लिए नहीं मांगनी पड़ेगी भीख टीआई ने टिफिन सेंटर से दोनों समय भोजन का किया इंतजाम नई ट्राईसाईकिल की भी कर रहे व्यवस्था

दिव्यांग को अब पेट भरने के लिए नहीं मांगनी पड़ेगी भीख

टीआई ने टिफिन सेंटर से दोनों समय भोजन का किया इंतजाम

नई ट्राईसाईकिल की भी कर रहे व्यवस्था

हरदा। कानपुर का रहने वाला देव कुमार कुशवाहा भिक्षावृत्ति कर अपना पेट पालता है। देव कुमार किसी तरह ट्रेन से हरदा पहुंच गया। यहां पर भी यही  काम कर रहा था। आज स्थानीय कृषि उपज मंडी क्षेत्र में भी वह लोगों से भूखा होने का कहकर रोटी की मांग कर रहा था। तभी शहर कोतवाली के टीआई सुनील यादव की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने देव कुमार से बातचीत की तो उसने सिर्फ उनसे भी भोजन ही मांगा। बस फिर क्या था टीआई श्री यादव ने एक टिफिन सेंटर से उसके लिए दोनों समय का भोजन का बंदोबस्त कराया।

श्री यादव ने कहा कि जब तक भी वह हरदा रहेगा तब तक टिफिन सेंटर से उसके लिए दोनों समय का भोजन मिलेगा। इतना ही नहीं देव कुमार कि दिव्यांगता को देखते हुए टीआई श्री यादव ने उसके लिए नई ट्राईसाईकिल का भी इंतजाम किया है ताकि वह कहीं भी आसानी से आना-जाना कर सके। पुलिस के विलेन के किस्से तो लोग आए दिन देखते सुनते रहते हैं परंतु टीआई श्री यादव की इस सहृदयता को देख लोगों ने काफी प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं