Breaking News

किसान ने नकारा मीडिया के आरोपों को बोला मैंने नहीं दिए पटवारी को रिश्वत के पैसे सागर जिले में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुआ था वीडियो वायरल

किसान ने नकारा मीडिया के आरोपों को बोला मैंने नहीं दिए पटवारी को रिश्वत के पैसे


सागर जिले में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुआ था वीडियो वायरल

सागर: मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म जमा करने के एवज में पटवारी का किसानों से पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और स्थानीय मीडिया द्वारा इसे उक्त योजना के तहत कार्य करने में रिश्वत की मांग बताते हुए प्रचारित किया था। उक्त मामला संज्ञान में आने पर संबंधित किसान ने अपने आरोपों को नकारते हुए सामने आकर बयान देते हुए कहा कि उसके द्वारा पटवारी को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फार्म भरने के लिए रिश्वत नहीं दी गई है। उसने कहा कि मीडिया ने जो आरोप लगाया है वह गलत है। किसान का बयान देखने के लिए वीडियो को क्लिक करें 


गौरतलब है कि मैदानी स्तर पर काम करने वाले पटवारियों पर झूठे सच्चे आरोप लगते रहते हैं, क्योंकि पटवारी द्वारा किसानों से भू राजस्व की वसूली प्रतिवर्ष की जाती है और समय पर सभी किसान भू राजस्व की वसूली जमा नहीं करते हैं। इसलिए पटवारियों को अपनी जेब से पूरे हल्के का भू राजस्व जमा करना पड़ता है। जिसे पटवारी जब किसान मिलता है तो उससे ले लेते हैं। किसी शरारती व्यक्ति ने पटवारी के द्वारा उक्त राशि लिए जाने के दौरान वीडियो बनाकर इसे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में रिश्वत लिए जाने की बात करते हुए प्रचारित कर दिया है। उक्त संबंध में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के उपप्रांताध्यक्ष आर. के. जैन का कहना है कि वरिष्ठ साथियों से मार्गदर्शन लेकर और वकीलों से चर्चा कर कानूनी कार्यवाही वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ की जावेगी। 

उल्लेखनीय है कि पटवारियों की सक्रियता के चलते ही उक्त योजना में प्रदेश के लाखों किसानों को मात्र डेढ़ दिवस में लाभ पहुंचा है, क्योंकि भिंड जिले की घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पटवारी सामूहिक हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके थे। किंतु किसानों के हित को देखते हुए प्रदेश के सभी पटवारियों ने एक राय होकर उक्त योजना के तहत लगातार 48 घंटे काम किया और जिसके चलते प्रदेश के लाखों किसानों को मात्र दो दिवस के कार्य में फायदा पहुंचा है। यह अपने आप में एक मिशाल है।

कोई टिप्पणी नहीं