Breaking News

स्टेट बैंक का फील्ड ऑफिसर और चपरासी रिश्वत लेते धराया

स्टेट बैंक का फील्ड ऑफिसर  और चपरासी रिश्वत लेते धराया


सागर लोकायुक्त की कार्यवाही

टीकमगढ़ - जिले के स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ मैं पदस्थ फील्ड ऑफिसर और चपरासी ऋण की दूसरी किस्त निकालने के लिए ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए सागर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए स्टेट बैंक के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंत व्यवसायी योजना के तहत स्वीकृत हुये लोन की दूसरी क़िस्त दो लाख रुपये निकलने के एवज में 10000/-रुपये रिश्वत की मांग बैंक के फील्ड ऑफिसर और चपरासी  के द्वारा की जा रही थी । 

उक्त मामले की शिकायत आवेदक- देवेंद्र कुमार अहिरवार पिता लखनलाल अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम राजेन्द्र नगर तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ द्वारा सागर लोकायुक्त को की गई थी। जिसके चलते सागर लोकायुक्त द्वारा आवेदक की शिकायत पर ऑडियो रिकॉर्डिंग करवा कर मामले की पुष्टि की मामले की पुष्टि होने के पश्चात आज आवेदक देवेंद्र अहिरवार द्वारा आरोपी महेंद्र सिंह मीणा पिता श्री सुरेन्द्र सिंह मीणा उम्र 38 वर्ष फील्ड ऑफिसर स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ एवं राकेश कुमार केवट पिता जगन्नाथ केवट उम्र 33 वर्ष निवासी नदी धेरक दिगौड़ा टीकमगढ़ पद चपरासी स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ को घटना स्थल स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा के बाहर रिश्वत राशि 10000 (दस हजार रुपये) की जो आज दिनांक 04.09.2020 को आरोपीगण आवेदक से 10,000/- रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। 

स्टेट बैंक के बाहर लोकायुक्त के द्वारा कार्रवाई करने के पश्चात बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सागर लोकायुक्त द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं