Breaking News

बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ पटवारी कर रहा भेदभाव, ग्रामीणों ने की शिकायत बाड़ प्रभावितों को दी जा रही शासकीय सहायता में सामने आ रही बड़ी खामियां, सर्वे में की लापरवाही

बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ पटवारी कर रहा भेदभाव, ग्रामीणों ने की शिकायत


बाड़ प्रभावितों को दी जा रही शासकीय सहायता में सामने आ रही बड़ी खामियां, सर्वे में की लापरवाही

टिमरनी - विकासखण्ड में विगत दिनों हुई भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी और क्षेत्रीय नदी नालों में बाढ़ आई थी, जिसके चलते नदी तटीय क्षेत्र के ग्राम जलमग्न हो गए थे। प्रशासन व अन्य लोगो द्वारा पीड़ितों को त्वरित सहायता दी गई। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करके ओर कृषि मंत्री कमल पटेल तथा विधायक संजय शाह ने लगातार तटीय क्षेत्रों के ग्रामों का दौरा करके जायजा लिया था और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था।

मध्यप्रदेश सरकार के आदेश पर पटवारी द्वारा सर्वे कर प्रभावितों को शासन स्तर से राहत राशि, गेंहू व आवासीय नुकसानी राशि दी जा रही है। ग्राम गोंदागांव खुर्द के हल्का पटवारी द्वारा किये जा रहे सर्वे से ग्रामीण नाराज होकर आज भारी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे ।आज ग्राम गोंदागांव खुर्द के आधा सैंकड़ा के लगभग महिला पुरुष तहसील कार्यालय पहुंचे ओर अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि ग्राम के पटवारी मुकेश गौर द्वारा बाढ़ प्रभावित सर्वे मनमाने ढंग से किया गया है। ग्राम के कुछ लोगो को आज तक 5 हजार की दी जाने वाली राशि नही मिली, जबकि 1 ही परिवार में एक से अधिक लोगो को सहायता राशि स्वीकृत करवा कर दी गई है। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ में गिरे मकानों की क्षतिपूर्ति राशि भी नियमो को ताक में रख दी जा रही है। बाढ़ से गिरे कच्चे मकान, झोपड़ी वालो को अधिक राशि और पूर्ण रूप से गिरे पक्के मकान वालो को नाममात्र की क्षति राशि दी गई है, वही कुछ लोगो को आज तक कुछ भी सहायता नही मिली।

स्थानीय विधायक संजय शाह ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि क्षेत्र के सभी ऐसे प्रभावितों को शीघ्र ओर उचित मापदंड के अनुसार लाभ दिया जाए किंतु लापरवाही आज अधिकारियों की उजागर हो ही गई।जनपद सदस्य पूजा कमलेश शर्मा के साथ आये प्रभावितों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सन्दीप गौर को ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र पुनः सर्वे कराकर ग्रामीणों की सहायता की बात कही।

इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनीत गीते भी जानकारी मिलने पर तहसील कार्यालय पहुंचे तथा अधिकारियों से बात कर तुरंत पुनः सर्वे कर प्रभावितों को सहायता देने की बात कही। तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे, नायब तहसीलदार सन्दीप गोर ने संज्ञान लेते हुए पुनः सर्वे कराने हेतु नया दल गठन करने की बात कही ।
ज्ञापन देते समय जनपद सदस्य पूजा शर्मा, कमलेश शर्मा, मोरसिंह, सोहन मोर्य, संतोषसिंह, केवल, रामकृष्ण, रक्षा, इंदूबाई, रफीक खान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं