Breaking News

निर्माण एवं सृजन के देवता देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई सरस्वती शिशु मंदिर में

निर्माण एवं सृजन के देवता देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई सरस्वती शिशु मंदिर में 


टिमरनी - सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी में आज निर्माण एवं सृजन के देवता, देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई । इस आयोजन में विद्यालय परिवार द्वारा अभिभावकों का सम्मान किया गया । इसके अंतर्गत विद्यालय के आचार्य परिवार द्वारा ऐसे 25 अभिभावक जो निर्माण एवं सृजन कार्य में संलग्न है( जैसे राजमिस्त्री, सुतार, मैकेनिक आदि) उनके घर जाकर सम्मान पत्र एवं उपहार देकर  उनको सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक चंदेवा ने कहा कि आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विशेष महत्व है उन्होंने बताया कि भगवान विश्वकर्मा कला के देवता भी है उन्होंने भगवान शिव के आग्रह पर माता पार्वती के लिए स्वर्ण लंका का निर्माण किया था जिसे बाद में रावण ने ले लिया । आज के दिन विद्यालय में स्थित अटल टिंकरिंग लैब में उपयोग में आने वाले औजारों एवं अन्य उपकरणों की भी लैब इंचार्ज श्री प्रवीण गौर एवं श्री अखिल माहुले द्वारा पूजा की गई । इस प्रकार विद्यालय में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस आयोजन में  सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया।

- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं