Breaking News

नर्मदा नदी में आई बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने गांवों में पहुंचे समाजसेवी टिमरनी के जैन समाज के समाजसेवी केडी संस परिवार ने की खुले दिल से मदद

नर्मदा नदी में आई बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने गांवों में पहुंचे समाजसेवी


टिमरनी के जैन समाज के समाजसेवी केडी संस परिवार ने की खुले दिल से मदद

टिमरनी - नर्मदा अंचल क्षेत्र के समाजसेवी भी बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी के चलते जैन समाज टिमरनी के समाजसेवी सुविख्यात केडी संस परिवार की ओर से आज नर्मदा नदी से लगे टिमरनी तहसील के ग्राम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री घर घर जाकर भेंट की ।

समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले केडी संस परिवार के सुनील जैन, समर्थ जैन की और से टिमरनी तहसील के ग्राम शमशाबाद, लछोरा एवं जलोदा में बाढ़ पीड़ित परिवारों को कपड़े, साड़ी, कंबल ओर खाद्यान्न चावल आदि घर घर जाकर दिए गए। बाढ़ प्रभावित होने टिमरनी के केडी संस परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दुआएं दी।

इस अवसर पर एसडीएम एमके बमनहा, तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे, नायब तहसीलदार संदीप गौर, महिला बाल विकास अधिकारी अंशु तिवारी, कृषि विभाग से एसएडीओ गिरीश मालवीय, डॉ श्रीचंद जाट, डॉ मुकेश शंकोलिया, गुलाब खराड़ी, मुकेश शांडिल्य, राहुल जाट, एवं अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

- टिमरनी से संवाददाता संदीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं