Breaking News

हमकदम ग्रुप ने वनांचल में जाकर किया शिक्षकों का सम्मान

हमकदम ग्रुप ने वनांचल में जाकर किया शिक्षकों का सम्मान


हरदा। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष हमकदम ग्रुप द्वारा शिक्षकों के सम्मान का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के चलते किसी बड़े मंच पर आयोजन करना संभव नहीं था इसी बात को ध्यान रखते हुए हमकदम ग्रुप द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन कर उनका सम्मान उनके कार्य क्षेत्र में जाकर किया। इस दौरान हमकदम ग्रुप के संयोजक संरक्षक सुरेंद्र जैन हमकदम ग्रुप की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती रेखा पटेल एवं हमकदम ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश शर्मा द्वारा चयनित शिक्षकों का सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। 

उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किए गए शिक्षकों में श्रीमती ज्योति बनाईच ग्राम पादरीढाना मगरधा, श्री मनोज पाराशर ग्राम बंदी मुहाडिया सिराली , श्री राजू बारपटे ग्राम वाबड़िया सिराली , दुर्गा टेकाम ग्राम सुल्तानपुर हरदा एवं  सुरेखा जयसवाल का सम्मान किया गया । सम्मानित हुए सभी शिक्षकों ने हमकदम ग्रुप की इस पहल की सराहना की और कहा कि पहली बार किसी ग्रुप द्वारा हमारे कार्य क्षेत्र में आकर हम को सम्मानित किया। वही मगरधा क्षेत्र के ग्राम पादरीढाना स्कूल के बच्चों ने  अतिथियों को मधुर गीत सुना कर मन मोहा।  


कार्यक्रम का संचालन  श्रीमती कीर्ति तिवारी द्वारा किया गया। सम्मान के इस कार्यक्रम में राम नेमा,धीरज अग्रवाल, गोपाल शुक्ला, अनामिका बंसल, नैना नैमा, सुनीला गोयल, रश्मि बंसल, मदिक रुनवाल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं