Breaking News

कोरोना के सम्भावित मरीज को फीवर क्लिनिक मे भेजना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को एसडीएम ने दिये निर्देश

कोरोना के सम्भावित मरीज को फीवर क्लिनिक मे भेजना सुनिश्चित करें


स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को एसडीएम ने दिये निर्देश 

टिमरनी । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ सत्र मे एसडीएम टिमरनी महेश बमनहा ने वैश्विक महामारी कोरोना पर चर्चा की, सम्भावित मरीजों को फीवर क्लिनिक मे भेजने के लिये भी कहा । कोरोना के विरुद्ध सभी विभाग एकजुटता से कार्य कर रहे हैं।

प्रशिक्षण मे आगामी 28 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे कृमिनाशक कार्यक्रम का प्रशिक्षण चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मीना एवं बीसीएम मुकेश बटाने द्वारा दिया गया । गर्भवती माताओं की बेहतर जांच एवं ट्रेकिंग की जानकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पा देशमुख एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम के चौरे द्वारा दी गई ।

प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र मे जिला मलेरिया अधिकारी राधा चौहान द्वारा मलेरिया की जांच, मौलिक उपचार की जानकारी दी। मच्छर जनित रोगों के बारे मे बताया गया । श्रीमती चौहान ने डेंगू और चिकनगुनिया की जांच, सर्वेक्षण और बचाव को जानकारी भी दी । प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय बीपीएम आशीष साकल्ले ने किया । इस अवसर पर डॉ केसरी प्रसाद, सीएचओ पूजा यादव, प्रियंका धुर्बे, करिश्मा, अंजलि, चंद्रकला ठाकुर, कान्ति गुर्जर सहित मैदानी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

- संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं