Breaking News

कोरोना को हल्के में मत लो, गर हो गये पॉजिटिव तो संभावित मौत को भोगेगा पूरा परिवार...! कोरोना पॉजिटिव परिवार की मनोदशा एक भुगतभोगी की कलम से...✍🏻

कोरोना को हल्के में मत लो, गर हो गये पॉजिटिव तो संभावित मौत को भोगेगा पूरा परिवार...!


कोरोना पॉजिटिव परिवार की मनोदशा एक भुगतभोगी की कलम से...✍🏻

मित्रों सरकारी नियमों को ठेंगा दिखा कर घुमना, यार दोस्तों के साथ मिलना जुलना, सामाजिक ओर धार्मिक आयोजनों में शामिल होना ओर व्यापार पूरी शिद्दत से पूर्व की तरह करना अभी तो ये सब अच्छा लगता है। लेकिन जब आपके परिवार में कोई कोविड -19 पॉजिटिव निकल जाता है, उस समय की इमेजिंग करके आप देखें...? आपका दिल दिमाग तो छोड़िए आप खुद कांपने लगेंगे। हाथ पैर कंपकपाने लगेंगे कि यह क्या हुआ...? कैसे हुआ...? हिस्ट्री ढूंढेंगे नहीं समझ में आएगा, घर के बुजुर्गों की चिंता होने लगेगी, वहीं हर मेंबर के संबंध में सोचने में आएगा कि कैसे होगा...? क्या होगा...? 

आपका घर क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा, बाहर से बैरिकेट्स लगा दिए जाएंगे। आपको दैनिक आवश्यक चीजों की समस्या उत्पन्न हो जाएगी, चाहे वह दवाई हो, सब्जी हो, सब वस्तुओं की समस्याएं उत्पन्न हो जाएगी। बात यहीं पर खत्म नहीं होती है, बात यहां से शुरू होती है । आपके परिवार में पाया गया पॉजिटिव पेशेंट की जब गवर्नमेंट हॉस्पिटल से कुछ घंटों तक जानकारी नहीं ली जाएगी, इलाज चालू नहीं होगा तब आपकी सांसे ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे हो जाएगी कि क्या होगा...?

आस-पड़ोस रिश्तेदार जान पहचान वाले सड़क से गुजरने वाले आपके प्रति क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे, खुद इमेज करें सोचे आपका दिल दहल जाएगा...!

घर के हर मेंबर के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी, जब एंबुलेंस की आवाज आना चालू होगी तब आपका और आपके परिवार का ब्लड प्रेशर बढ़ने लगेगा। संबंधित पेशेंट को हॉस्पिटल भर्ती किया जाएगा, आपको उनके संबंध में सामान्य रूप से कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी, क्योंकि पेशेंट को हॉस्पिटल में ले जाकर कमरे में या हॉल में रखा जाएगा ...! इलाज कैसा होता है...? क्या होता है...? वह सब दूसरी बात है। 

आगे भी कहानी लंबी है, आप सिर्फ इमेज करें, सोचे कि क्या-क्या हो सकता है। आप 14 दिन क्वारेंटाइन रहेंगे, घर बंद रहेगा, बाहर बैरिकेट्स लगे रहेंगे । आपका व्यक्ति हॉस्पिटल में परेशान होता रहेगा, उसके इलाज क्या हो रहा है...? अगर मोबाइल दिया है, तो मालूम पड़ जाएगा अन्यथा आप को उसके संबंध में जानकारी नहीं लग पाएगी । 

बहुत ही गंभीर विषय है, सोचे समझे फिर डिसीजन ले कि आपको क्या करना है...? अपने दैनिक जीवन में आपकी एक छोटी सी लापरवाही गलती, आपके परिवार को, आपके खानदान को, आपके मोहल्ले के लोगों को, आपकी समाज के लोगों को, वह किस हद तक किस परेशानी में लाकर खड़ा कर सकता है, इस बारे में सोचें...? हर छोटी से छोटी चीज को कोशिश करें आप खुद समझ जाएंगे कि कोरोना क्या है...?

सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत तरीके, बचाव ओर सुरक्षा के उपाय सरकारी संस्थाओं के माध्यम से बताए जा रहे हैं, उन्हें हम समझे जीवन में उतारें और अपने को अपने परिवार को सुरक्षित रखें...।

कोई टिप्पणी नहीं