Breaking News

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खोला जाना गलत एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंप स्कूल ना खोले जाने की मांग की

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खोला जाना गलत


एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंप स्कूल ना खोले जाने की मांग की 

हरदा। सरकार द्वारा 21 सितंबर से 9वी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं खोले जाने का निर्णय लिया गया है। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सरकार के इस फैसले को गलत बताया है। आज संगठन द्वारा स्कूल ना खोले जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। 

महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में संगठन ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण एक विकराल रूप ले चुका है। ऐसी स्थिति में बच्चों को स्कूल भेजा जाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। वैसे भी वर्तमान समय में कई बच्चे को कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यदि स्कूल खोले जाते हैं तो बच्चों की कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष योगानंद राजपूत प्रदेश सचिव मनोज वाजपेई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं