Breaking News

अभाविप ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन निराकरण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

अभाविप ने महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन


निराकरण नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

हरदा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सोंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग की योजना अनुसार हरदा जिला मुख्यालय पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय स्थित है, परंतु वहां अनेकों समस्याएं है। आदर्श महाविद्यालय हेतु पर्याप्त भूमि एवं भवन नहीं है, जिसके कारण विद्यार्थियों एवं स्टाफ को अत्यधिक समस्या होती है। महाविद्यालय में दिव्यांग एवं महिला प्राध्यापक भी है जिन्हें प्रसाधन की व्यवस्था न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

ज्ञापन में कहा गया कि महाविद्यालय में जल, विद्युत की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण कार्य करने में कठिनाई होती है। वहीं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास खंड क्षेत्र एनसीसी, एनएसएस एवं क्रीड़ा की गतिविधियां प्रारंभ कराई जाए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि

उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद  उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन के रहेगी। इस दौरान नगर मंत्री सुमंत वाष्ट, पुरुषोत्तम ,मयंक काले ,राहुल तिवारी, पवन जाट, अनिल जाट ,विजय, अभिषेक चौहान अभिषेक वंशी, कमलेश राजपूत, हरि ओम, नीरज, मनोज , आशीष जोशी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं