Breaking News

शत प्रतिशत बच्चो के टीकाकरण के लिये बनेगी ड्यू लिस्ट सह टेलीशीट पायलट प्रोजेक्ट अन्तर्गत हुई प्रशिक्षण कार्यशाला

शत प्रतिशत बच्चो के टीकाकरण के लिये बनेगी ड्यू लिस्ट सह टेलीशीट


पायलट प्रोजेक्ट अन्तर्गत हुई प्रशिक्षण कार्यशाला

टिमरनी । गर्भवती माताओं और बच्चो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिये राज्य स्तर से नवीन ड्यू लिस्ट सह टेलीशीट बनाई गई है। इसके सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम मे आसानी होगी। पूरे गांव की गर्भवती माताओं और बच्चों की सम्पूर्ण जानकारी एक शीट पर होगी, इस जानकारी को सरलता पूर्वक टैबलेट मे दर्ज किया जा सकेगा।

ड्यू लिस्ट सह टेलीशीट के सम्बंध मे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया गया जिसमे क्लिंटन फाऊंडेशन के राज्य स्तरीय अधिकारी महक भाटिया, अमनदीप गुप्ता एवं आदेश गौर ने टेली शीट के लाभ और अनुप्रयोग की जानकारी दी। जिला समन्वयक मुकेश श्रीवास्तव, उत्तम गोस्वामी ने ग्राम स्तर पर प्रयोग की जानकारी का प्रसेंटेशन किया।

प्रशिक्षण मे बीएमओ डॉ एम के चौरे, डॉ पुष्पा देशमुख,  बीपीएम आशीष साकल्ले, बीसीएम मुकेश बटाने, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा यादव, प्रियंका धुर्बे, ट्विंकल पाटील, रेणुका भार्गव, एलएचव्ही चंद्रकला ठाकुर, कांति गुर्जर, एसके शर्मा सहित पायलट प्रोजेक्ट हेतु चयनित उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगी  आदि उपस्थित रहे ।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं