Breaking News

कृषि मंत्री कमल पटेल से मिला जिले का जल उपभोक्ता संथा अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल संथाओं के कार्यकाल बढ़ाने सहित अन्य विषयों को लेकर रखी बात

कृषि मंत्री कमल पटेल से मिला जिले का जल उपभोक्ता संथा अध्यक्ष प्रतिनिधि मंडल


संथाओं के कार्यकाल बढ़ाने सहित अन्य विषयों को लेकर रखी बात

टिमरनी - आज मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से हरदा जिले का जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्ष समूह का प्रतिनिधिमंडल मिला और किसानों के हित में कृषि मंत्री द्वारा लिए गए निर्णय पर धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री श्री पटेल से संथाओं के कार्यकाल बढ़ाने सहित अन्य विषयों को लेकर मांग रखी।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री श्री पटेल से कहा कि आपके अथक प्रयासों से तवा परियोजना की मुख्य नहरों तथा उप नहरों के सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग कार्य संभव हुए हैं और पानी की बचत होकर ग्रीष्मकालीन मूंग फसल में पानी मिलना संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आगे और अधिक मात्रा में पानी बचत होकर बड़े रकवे में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल को पानी मिल सके इसके लिए ओर भी कार्य कराए जाने अति आवश्यक हैं।

प्रतिनिधिमंडल से कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा समस्त बिंदुओं पर चर्चा कर निराकरण कराने का भरोसा दिलाया गया। 

◆ जल उपभोक्ता संथा अध्यक्षों ने रखी यह प्रमुख मांगे -

(1) वर्तमान में चल रहे मुख्य नहर एवं उप नहर के समस्त सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग कार्य गुणवत्ता युक्त शीघ्र पूर्ण कराए जावें।

(2) सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग कार्य से शेष रही उपनहर,माइनर,सब माइनर के कार्यों की स्वीकृति शीघ्र कराई जाकर कार्य प्रारंभ कराए जावें।

(3) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना (काढ़ा) अंतर्गत पक्की वाटर कोर्ट एवं फील्ड चैनल का निर्माण कराया जावे जिससे 20% तक पानी की बचत होगी और हर खेत तक समय पर पानी पहुंचना संभव होगा।

(4) पर्यावरण सुधार हेतु नहरों पर वृक्षारोपण कराया जावे।

(5) आवागमन सुविधा हेतु नहरों पर रोड निर्माण या बजरी करण कराया जावे।

(6) कांग्रेस सरकार के कार्यकाल सिंचाई वर्ष 2019 - 20 में जल उपभोक्ता संस्थाओं की शेष रही 28 रूपये प्रति हेक्टेयर की राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जावे ताकि भुगतान शीघ्र करा कर तत्कालीन संथा अध्यक्ष मार्केट के शेष रहे भुगतान के दबाव से मुक्त हो सकें।

(7) जिस प्रकार कोरोना महामारी के चलते ग्राम पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत का कार्यकाल बढ़ाया गया है, उसी प्रकार जब तक चुनाव होना संभव नहीं होते तब तक जल उपभोक्ता संथा अध्यक्षों का कार्यकाल भी बढ़ाया जावे ताकि सिंचाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

प्रतिनिधिमंडल में दीपचंद नवाद, दिनेश लेगा, रामचंद्र पाल, गजाधर वाष्ट, कमल रातुंगाल सहित कई संस्था अध्यक्ष उपस्थित थे

- टिमरनी से संवाददाता सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं