Breaking News

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का हुआ शुभारम्‍भ योजनांतर्गत हितग्राही किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का लाभ

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का हुआ शुभारम्‍भ

योजनांतर्गत हितग्राही किसानों को मिलेगा सम्मान निधि का लाभ

बहुत कम समय में राजस्व विभाग द्वारा इस कार्य को पूरा किया गया - कलेक्टर

हरदा 26 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भोपाल में शुभारंभ किया गया। योजनांतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा हितग्राही किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि अंतरित की। जिला मुख्यालय पर इस कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मेंजिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल, विधायक टिमरनी संजय शाह, अध्‍यक्ष नगर पालिका हरदा सुरेन्‍द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि अमरसिंह मीणा, कलेक्टर संजय गुप्‍ता, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, जे.पी. सैयाम सहित संबंधित अधिकारियों एवं हितग्राहियों द्वारा देखा गया ।

जिला मुख्यालय पर कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिले के पॉंच किसानों वीरेन्‍द्र पिता रेवाराम जाट कुसिया, नीलेश पिता बेनीप्रसाद शर्मा, गुलाबसिंह पिता रमेशचन्‍द्र लोधी, जुगलकिशोर पिता बाबूलाल एवं अख्‍तर बेग पिता सुभान बेग हंडिया को सांकेतिक रूप से सम्मान निधि के चेक विधायक टिमरनी संजय शाह, अध्‍यक्ष नगर पालिका हरदा सुरेन्‍द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि अमरसिंह मीणा एवं कलेक्टर संजय गुप्‍ता द्वारा प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए विधायक श्री शाह द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारम्‍भ की गई किसान कल्याण योजना छोटे किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगी और किसानों के लिए कृषि को लाभ का धंधा बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।


इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की विस्‍तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने बताया कि बहुत कम समय में राजस्व विभाग द्वारा इस कार्य को पूरा किया गया। इसके लिए उन्होंने राजस्व विभाग के समस्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी।

कोई टिप्पणी नहीं