Breaking News

कोरोना के कारण शिक्षक सम्मान घर जाकर करेगा - हमकदम ग्रुप

कोरोना के कारण  शिक्षक सम्मान  घर जाकर करेगा -  हमकदम ग्रुप 

शिक्षक सम्मान समारोह का होगा आयोजन

हरदा। सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से गठित संस्था हमकदम ग्रुप द्वारा इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह 2020  का आयोजन किया जाएगा इस सम्बंध में ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें जिले के समस्त शिक्षकों सहित उन श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान भी होता है जिन्होंने देश प्रदेश में जिले का नाम गौरान्वित किया है । 

इस वर्ष कोविड-19 के चलते यह आयोजन हम किसी बड़े मंच पर आयोजित नही कर सकते किंतु हमारी शिक्षक सम्मान,पूजन की परंपरा बरकरार रहे इस हेतु ग्रुप की बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्रुप के संरक्षक नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन की उपस्थिति में महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा पटेल ने प्रस्ताव दिया कि इस बार चयन कमेटी द्वारा चयनित शिक्षको का सम्मान उनके घर जाकर करेंगे। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई गई । 

सम्मान की जाने वाले जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों के चयनसमिति ने श्रीमती ज्योति ढोके ग्राम पादरीढाना मगरधा, श्री मनोज पाराशर ग्राम बंदीमुहाडिया सिराली , श्री राजू बारपटे ग्राम वाबड़िया सिराली , दुर्गा टेकाम ग्राम सुल्तानपुर हरदा ,एवमं श्री सुरेखा जयसवाल का चयन किया है।ये सभी शिक्षकों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये गए हैं। इन सभी चयनित शिक्षकों का सम्मान 5 सितंबर को हमकदम ग्रुप के सदस्यों द्वारा उनके घर पहुंच कर किया जाएगा ।

हमकदम के द्वारा प्रतिवर्ष जिले के सभी शिक्षको का सम्मान पूजन किया जाता रहा है । जिसकी शुरुआत 6 वर्ष पूर्व छोटे रूप से की गई थी । बैठक के दौरान हमकदम ग्रुप के युवा विंग अध्यक्ष राम नेमा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं