Breaking News

कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, मरीजों से की बात

कलेक्टर ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण, मरीजों से की बात

टिमरनी - आप हमारे एम्बेसडर हो, आप अपने गांव, अपने मोहल्ले के लोगों को, आमजन को कोरोना के खतरे के बारे मे बताना और उन्हे जागरुक करना । यह बात कलेक्टर संजय गुप्ता ने कोविड केयर सेन्टर टिमरनी मे भर्ती मरीजों से चर्चा करते हुए कही। श्री गुप्ता ने मरीजों से उनके हालचाल पुछे, भोजन, जांच, दवाई और सफाई व्यवस्था के सम्बंध मे मरीजो से सीधी बात की । सेन्टर मे भर्ती मरीजों ने व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया ।

कलेक्टर हरदा द्वारा किये गया दौरे की जानकारी किसी को भी नही दी गई थी कलेक्टर श्री गुप्ता सीधे सरकारी अस्पताल के फीवर क्लिनिक पहुंचे, वहाँ बीएमओ डॉ एम के चौरे और डॉ राजेश मीना से क्लिनिक सम्बंधी जानकारी ली। नगर और क्षेत्र मे कोरोना के मरीजों की जानकारी लेने के साथ-साथ कलेक्टर हरदा ने पुरे अस्पताल का निरिक्षण किया, उन्होने ओपीडी, दवा वितरण, टीकाकरण कक्ष, पोषण पुनर्वास केंद्र, इमरजेन्सी वार्ड, मेटरनिटी विंग के साथ परिसर मे बने पार्क, वॉटर हार्वेस्टिंग, हर्बल गार्डन देखा ।

बीपीएम आशीष साकल्ले द्वारा संस्था मे कायाकल्प अन्तर्गत कराए गए कार्यों की जानकारी भी दी । इस दौरान नायब तहसीलदार संदीप गौर, कोविड स्टाफ नर्स शोभा मानकर मौजूद रही।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं