Breaking News

आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं बंटेगा अंडा, बच्चों को दूध पिलाएगी शिवराज सरकार

आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं बंटेगा अंडा, बच्चों को दूध पिलाएगी शिवराज सरकार

भोपाल - आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सुपोषित करने के लिए अंडा देने के महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के फैसले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकार दिया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सीएम चौहान ने कहा कि सुपोषण के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में दूध बांटेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर आंगनबाड़ियों में बच्चों को दूध पिलाएंगे, अंडा नहीं खिलाएंगे। 

सीएम चौहान ने इस मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, कमल पटेल, ओपी सकलेचा, विश्वास सारंग, अरविन्द भदौरिया, विधायक कृष्णा गौर समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

उधर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने आंगनबाड़ियों में अंडा परोसने का फैसला बदलने के सीएम चौहान के निर्णय पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में इन्हें वास्तविकता समझ में आ रही है। सीएम ने मंत्री को हद बताई है। 

कोई टिप्पणी नहीं