Breaking News

चना घोटाले का कथित ऑडियो वायरल पैसे लेनदेन की बात को सहायक आयुक्त ने नकारा, कांग्रेस ने बताया सही

चना घोटाले का कथित ऑडियो वायरल 

पैसे लेनदेन की बात को सहायक आयुक्त ने नकारा, कांग्रेस ने बताया सही

हरदा। सहकारी समिति के चना घोटाले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कथित रूप से सहायक आयुक्त एव कई बड़े अधिकारियो द्वारा पैसे लेनदेन की बात कही जा रही है। वही सहायक आयुक्त इसे अनर्गल बता रहे है। हरदा जिले की चौकड़ी सहकारी समिति में करीब 2.5 करोड़ का चना घोटाला कर समिति प्रबंधक दिनेश बाघेला फरार चल रहा है। जिसके चलते कई किसानों का भुगतान रुका हुआ है। 24 तारीख को एक किसान ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था। जिसका इलाज भोपाल में चल रहा है। 

अब इस पर राजनीति गर्मा गई है BJP आत्महत्या करने वाले किसान को फर्जी बता रही है वही कांग्रेस इसे सही बता रही है। चना घोटाला कर फरार आरोपी के पुत्र का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमे हरदा ARCH ओर होशंगाबाद के एक अधिकारी द्वारा रुपए लेने की बात कही गई है। जिसे हरदा ARCH ने इस ऑडियो को फर्जी करार देकर आरोप को अनर्गल बताया। ARCH अखिलेश चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में किसी दो लोगो की आपस की बात में किसी भी अधिकारी पर आरोप लगाना उचित नही है।

कोई टिप्पणी नहीं