Breaking News

हरदा जिला कोरोना हेल्थ बुलेटिन सोमवार 05 अक्टूबर 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 419 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

हरदा जिला कोरोना हेल्थ बुलेटिन सोमवार 05 अक्टूबर

17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 419 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

हरदा 05 अक्टूबर 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि सोमवार 05 अक्टूबर को कुल 436 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 419 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में गुर्जर बोर्डिंग हरदा निवासी 58 वर्षीय पुरुष, हीरापुरा हंडिया निवासी 55 वर्षीय महिला, शकूर कॉलोनी हरदा निवासी 32 वर्षीय पुरुष, नहाड़िया हंडिया निवासी 40 वर्षीय महिला एवं 24 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 5 टिमरनी निवासी 90 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 11 टिमरनी निवासी 35 वर्षीय महिला, रहटगांव निवासी 29 वर्षीय पुरुष, ग्राम सुखरास निवासी 67 वर्षीय पुरुष, ग्राम काल कुंड निवासी 53 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 2 टिमरनी निवासी 20 वर्षीय पुरुष, एलआईजी कॉलोनी हरदा निवासी 55 वर्षीय महिला, ग्राम पिपल्या निवासी 24 वर्षीय महिला, रहटगांव टिमरनी निवासी 29 वर्षीय पुरुष, सिराली निवासी 65 वर्षीय पुरुष एवं 28 वर्षीय महिला तथा एलआईसी कॉलोनी हरदा निवासी 60 वर्षीय पुरुष शामिल है। सोमवार को 138 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 17620 में से 16782 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 838 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 199 है, 794 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 16 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 315 मरीजो का परिक्षण कर स्वस्थ लाभ दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं