Breaking News

सरकारी कर्मचारियों को दीवाली के पहले मिलेगी सातवें वेतनमान की तीसरी क़िस्त, कम वेतन वालों को 10 हजार एडवांस

सरकारी कर्मचारियों को दीवाली के पहले मिलेगी सातवें वेतनमान की तीसरी क़िस्त, कम वेतन वालों को 10 हजार एडवांस

लोकमत चक्र. कॉम (20 oct. 2020)

भोपाल - उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर्मचारियों -अधिकारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त का एरियर देने की घोषणा की है। सीएम चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी। ऐसे वक्त में कर्मचारियों अधिकारियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दिया है। सरकार ने पहले ही कहा था कि समय पर कर्मचारियों के वेतनमान की किस्त दी जाएगी। 


अब सरकार ने यह तय किया है कि दीपावली से पहले कर्मचारियों को तीसरे वेतनमान की किस्त की एरियर राशि का 25 फीसदी हिस्सा भुगतान किया जाएगा। सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन ₹40000 से कम है, उन्हें सरकार दीपावली के पहले ₹10000 अग्रिम एडवांस देगी ताकि वे त्यौहार अच्छे से मना सकें। इस राशि का समायोजन कर्मचारी वित्त वर्ष के पहले कर सकेंगे। गौरतलब है कि कर्मचारियों में वेतनमान की राशि का भुगतान नहीं किए जाने महंगाई भत्ता न दिए जाने और वेतन वृद्धि नहीं किए जाने के कारण आक्रोश था और पिछले दिनों कई कर्मचारी संगठनों ने इसको लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं