Breaking News

अधिक मास के चलते 12 घंटे में अखंड 1271 हनुमान चालीसा पाठ परिवार के सदस्यों ने किए

कोरोना काल में आनलाइन भक्ति...

जूम एप पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में रह रहे परिवार के सदस्यों ने किये सिंगार, आरती के लाइव दर्शन

अधिक मास के चलते 12 घंटे में अखंड 1271 हनुमान चालीसा पाठ परिवार के सदस्यों ने किए

सोडलपुर - ग्राम के साबू परिवार की ओर से अधिक मास मैं शनिवार को 12 घंटे का अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन रखा गया था, जिसमें मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में रह रहे परिवार के सदस्यों ने निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ प्रातः 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक समय अनुसार किया । इस दौरान परिवार के 7 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 वर्ष तक की  बुजुर्ग ने इस पाठ में हिस्सा लिया।

इस दौरान  1271 पाठ हुए जिसकी शुरुआत ग्राम के माहेश्वरी समाज मंदिर में सुबह श्रृंगार आरती कर, हनुमान चालीसा पाठ, दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया जिसमें भोपाल, बेरसिया, पिपरिया, उदयपुरा, तराना, सतवास, ग्वालियर, जलगांव, मुंबई, हरदा, टिमरनी में रह रहे परिवारों के द्वारा पाठ किए गए। यह पाठ कोरोना से मुक्ति सहित सुख समृद्धि एवं शांति के लिए परिवार के सदस्यों के द्वारा किए गए हैं यह पाठ निर्मला दुर्गा प्रसाद साबू के प्रेरणा से परिवार के सदस्यों ने किए हैं शाम 7:00 बजे मंदिर मैं आरती के लाइव दर्शन सभी परिवार के सदस्यों को कराए गए और अखंड पाठ का समापन किया गया।

1 टिप्पणी: