Breaking News

मतलब निकलते ही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता कर्मचारियों ने कहा जब 16 को रखा तो 56 कर्मचारियों को भी रखना चाहिए

मतलब निकलते ही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता


कर्मचारियों ने कहा जब 16 को रखा तो 56 कर्मचारियों को भी रखना चाहिए

हरदा। कोविड-19 महामारी के चलते संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। कोरोना संक्रमण जब तेजी से फैल रहा था तब  कोरोना  संक्रमित मरीजों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों की कमी हो गई थी। जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से बिखर गई थी। इस दौरान विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों की भर्ती की गई थी। अब जबकि संविदा कर्मचारियों की 3 माह की अवधि पूर्ण हो गई तो  उन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 

आज इस संबंध  मैं कोविड स्वास्थ्य संगठन इकाई हरदा द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर मांग की गई कि निकाले गए कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ाई जाए। कर्मचारियों का कहना है कि स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट और सपोर्टिंग स्टाफ के 56 कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है। जबकि 16 कर्मचारी अभी भी कार्यरत हैं। उनका कहना है कि जब 16 कर्मचारियों को रखा गया है तो हमें क्यों हटाया जा रहा है, वह भी ऐसी स्थिति में जब कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं