Breaking News

रेत डंपर चालक से 50 हजार की मांग करने वाले एएसआई को फोन पर किया एसपी ने सस्पेंड, सेवा समाप्ति के लिए रिपोर्ट भेजेंगे

रेत डंपर चालक से 50 हजार की मांग करने वाले एएसआई को फोन पर किया एसपी ने सस्पेंड, सेवा समाप्ति के लिए रिपोर्ट भेजेंगे

सागर - अवैध खनिज माफियाओं के चल रहे रेत से भरे डंपरों को लेकर आए दिन आम जनता द्वारा शिकायत की जाती है की रेत खनन में अवैध काम हो रहा है और प्रदेश भर में रेत माफिया अवैध तरीके से रेत खनन करके शासन को रॉयल्टी का नुकसान पहुंचा रहे है। ओर इस कार्य में मलाई पुलिस विभाग, राजस्व विभाग के द्वारा खाई जा रही है। ऐसे ही एक मामले में ₹50000 की रिश्वत रेत डंपर चालक से मांगने और इस पर एसपी द्वारा ए एस आई को सस्पेंड करने का ऑडियो वायरल हुआ है।

सागर के इस मामले में एसपी अतुल सिंह का सख्त एक्शन सामने आया है। जब उन्होंने रेत से भरे डंपर चालकों से ₹50000 की मांग करने वाले एक ए एस आई को फोन पर ही सस्पेंड कर दिया और एसपी ने कहा कि अगर 5 मिनट में मौके से नहीं हटे तो गिरफ्तारी होगी इसके साथ ही उन्होंने प्रोफेशनल एएसआई को पुलिस मुख्यालय रिपोर्ट भेज कर सेवा समाप्ति की बात भी कही है। उक्त मामला सागर जिले के देवरी से ट्रांसफर होकर पहुंचे एएसआई विवेक शर्मा का बताया गया है। ऑडियो सुनने के लिए क्लिक करें 

● नोट - लोकमत चक्र डॉट कॉम इस ऑडियो का समर्थन और पुष्टि नहीं करता है।

कोई टिप्पणी नहीं