Breaking News

निजी स्कूल संचालक नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें ट्यूशन फीस ABVP ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

निजी स्कूल संचालक नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें ट्यूशन फीस

ABVP ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हरदा। कोरोना काल के चलते स्कूल बंद पड़े है। इस वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। इसका असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर काफी ज्यादा पड़ा है। इसके बावजूद निजी स्कूलों के संचालक विद्यार्थियों और उनके परिजनों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। न्यायालय द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किए गए हैं कि विद्यालय केवल ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं। परंतु कुछ स्कूल संचालकों द्वारा ट्यूशन फीस में वृद्धि कर दी गई है। जिससे विद्यार्थी और उनके पालक परेशान हैं। 

उक्त आशय का एक ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जानी चाहिए, जिससे यह पता चल सके कि विद्यालयों द्वारा किस मद में कितनी फीस ली जा रही है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिन के भीतर ट्यूशन फीस वृद्धि में अंकुश नहीं लगा और फीस जमा करने हेतु बनाए जा रहे दबाव पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर पवन जाट, विजय पिपलोदे, पुरुषोत्तम झिजोरे, पंकज कुशवाहा, शाश्वत सोनी, मयंक काले आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं