Breaking News

लोगों को बचाते बचाते, खुद काल के गाल में समा गया एक और जनसेवक पटवारी से दो साल पहले बने थे नायब तहसीलदार

 लोगों को बचाते बचाते, खुद काल के गाल में समा गया एक और जनसेवक

पटवारी से दो साल पहले बने थे नायब तहसीलदार


कोरोना कोविड - 19 राजस्व विभाग के मैदानी कर्मचारियों के लिए काल बनते जा रहा है। अपने अल्प संशोधनों ओर सीमाओं से परे जा कर नौकरी कर रहे राजस्व अमले के छोटे कर्मचारियों/अधिकारियों की नियति दुःख भोगने की होती जा रही है। इसी के चलते पटवारी से दो साल पहले नायब तहसीलदार बने श्री मोती सिंह परते का आज कोविड - 19 संक्रमण के कारण असमय निधन हो गया।


श्री परते नायब तहसीलदार कटनी में पदस्थ थे। कोरोना कोविड 19 पॉजिटिव होने के कारण उनका इलाज मेडिकल जबलपुर में चल रहा था, इलाज के दौरान आज उनका निधन हो गया। पटवारी से नायब तहसीलदार बने श्री परते एक सच्चे शासकीय सेवक थे जो कि कभी भी अपने काम से पीछे नहीं हटते थे। शायद पटवारी की नौकरी से आगे आये थे, इसलिए हर शासकीय काम को पूरे मनोयोग से संशाधनों के अभाव में भी करने को तत्पर रहते थे। श्री परते का निधन एक अपूरणीय क्षति है।

कोई टिप्पणी नहीं