Breaking News

शासन की योजनांतर्गत अनुदान पर आया गेंहू,चना बीज कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को दिया जा रहा

शासन की योजनांतर्गत अनुदान पर आया गेंहू,चना बीज


कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को दिया जा रहा

नेता, जनप्रतिनिधियों का दबाब नही आया काम, निष्पक्ष बट रहा बीज

टिमरनी - टिमरनी विकासखण्ड में कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को अनुदान पर रबी सीजन हेतु शासन की योजनांतर्गत गेंहू,व चना फाउंडेशन बीज प्रदर्शन हेतु आवंटन हुआ जो स्थानीय कृषि विभाग अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा नियमान्तर्गत गाइडलाइन अनुसार हितग्राही कृषकों को बांटा जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन(डीबीडी) ब्लॉक में 99.90क्विंटल चना क्लस्टर का आवंटन हुआ जो चयनित ग्राम के चयनित किसानों को 75किलो प्रति कृषक दिया जा रहा कृषक से 4हजार नगद राशि लेकर बाद में 3हजार शासन उसके खाते में डालेगा।यह चना बीज फसल प्रयोग हेतु दिया जा रहा है जिसमे चारखेड़ा,बरकला, निमाचा, खिड़की,सामरधा, पानतलाई,दुधकच्छ, बिच्छापुर, डोलरिया ग्राम चयनित किये गए है।

बीज ग्राम योजनांतर्गत(smsp) 105क्विंटल चना भी प्रदर्शन हेतु आवंटित हुआ है जो दी गई गाइडलाइन अनुसार 60प्रतिशत अनुदान पर हितग्राहियों को दिया जा रहा है जिसमे एसटी के लिए19.80क्विंटल ,एससी के लिए25.20 व सामान्य वर्ग कृषकों के लिए 60क्विंटल आवंटन हुआ जो 66रुपये प्रति किलो दर पर 60प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा जो ग्राम बिच्छापुर, बाजनिया, रुंदलाय,नोसर,आलमपुर,कायदा, पिपल्या ग्रामो में बांटा जा रहा।

इसी प्रकार बिजग्राम योजना में पचास प्रतिशत अनुदान पर प्रदर्शन हेतु 166.80क्विंटल गेंहू बीज आवंटन हुआ जो प्रति हितग्राही चालीस किलो दिया जा रहा।सैंतीस रुपये प्रति किलो की दर से यह बीज अनुदान के बाद साढ़े अठारह रुपये में दिया जा रहा जो सामान्य वर्ग के लिए 90क्विंटल,एसटी वर्ग को 50क्विंटल वही एससी वर्ग को 286.80क्विंटल आवंटन से बट रहा है।

गेंहू बीज की दो वेरायटी इस बार प्रदर्शन हेतु आई जिसका परिणाम फसल प्रयोग के बाद ही स्पष्ट होगा।उक्त जानकारी देते हुए एसएडीओ गिरीश मालवीय ने बताया कि नियमान्तर्गत निष्पक्ष रूप से क्लस्टर चयनित ग्राम स्तर पर हितग्राही कृषकों को बीज दिया जा रहा है।कोविड 19के कारण हो रही परेशानी के बाद भी कृषि मंत्री कमल पटेलव विधायक संजय शाह के अथक प्रयासों से ब्लॉक को आवंटन मिला।ऊंट के मुंह मे जीरा जितना आवंटन आया जो सभी किसानों को नही दिया जा सकता।

वितरण के दौरान कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।एसएडीओ गिरीश मालवीय ने बताया कि 3ग्राम सेवक,कुछ कृषि मित्र कर्मचारी ही है जो इतना बड़ा क्षेत्र सम्हाल रहे है वही नेता,जनप्रतिनिधियों, प्रभावशाली लोगों का हम पर अनुदान बीज लेने हेतु भारी दबाब बन रहा है।

हम किसी के दबाब में न आकर नियमान्तर्गत ही बीज वितरण कर रहे है।

क्या कहते है जिम्मेदार -

नियम अन्तर्गत योजना का बीज हितग्राहियों को दिया जा रहा है, हम किसी के दबाब में बीज नही देंगे - गिरीश मालवीय एसएडीओ टिमरनी

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍️

कोई टिप्पणी नहीं