Breaking News

मौत के सौदागरों को नेस्तानाबूत किया जाए, मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश

मौत के सौदागरों को नेस्तानाबूत किया जाए, मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश

भोपाल : 

दिनांक 16 अक्टूबर2020


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के साथ ही लोगों में नशे की आदत और अवैध रूप से ऐसे पदार्थों की आपूर्ति और बिक्री पर नजर रखी जाए। उज्जैन की तरह अन्य स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हों तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में नशे के सौदागरों को नेस्तनाबूत किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास पर आयोजित बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से उज्जैन ने जहरीले नशीले द्रव के सेवन से हुई मौतों के संबंध में जानकारी ली।

बैठक में बताया गया कि उज्जैन में दोषी और लापरवाह पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। करीब डेढ़ हजार लीटर नशीले द्रव पदार्थ जप्त किए गए हैं। अन्य पुलिस जोन में भी ऐसी कार्यवाही चल रही है। पुलिस स्टाफ ऐसे व्यक्तियों की खोज कर रहा है जो यह व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग को भी ऐसे पदार्थों की बिक्री और आपूर्ति करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री बैंस ने बताया कि वे आज ही इस संबंध में एक अभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए। किसी भी तरह की मिलावट का मामला हो, दोषी व्यक्ति बचना नहीं चाहिए। आम जनता को बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग सतर्क, सजग और सक्रिय रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि उन्हें प्रतिदिन इस दिशा में की गई कार्यवाही की जानकारी प्रदान की जाए। प्रदेश में किसी भी स्थान पर इस तरह की अवैध गतिविधियों को प्रश्रय न मिले। जो अधिकारी-कर्मचारी ऐसे कार्यों को प्रश्रय देंगे उनके विरुद्ध भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं