Breaking News

पुलिस ने निगरानी बदमाश का शहर में निकाला जुलूस प्रमुख चौराहों पर लगवाई उठक बैठक

पुलिस ने निगरानी बदमाश का शहर में निकाला जुलूस

प्रमुख चौराहों पर लगवाई उठक बैठक

जिसमें लूट, डकैती, दंगा फसाद करने के साथ ही अवैध वसूली करने के भी मामले दर्ज हैं।

हरदा। शहर कोतवाली पुलिस ने आज एक निगरानी बदमाश का शहर में जुलूस निकालकर उसकी हेकड़ी निकाल दी। प्रमुख चौराहों पर धुनाई करते हुए उठक बैठक भी लगवाई। उल्लेखनीय है कि शहर का निगरानी बदमाश वजीर पिता लियाकत के खिलाफ लगभग 14 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें लूट, डकैती, दंगा फसाद करने के साथ ही अवैध वसूली करने के भी मामले दर्ज हैं। 

29 सितंबर को आरोपी वजीर ने दुकानदारों को लोहे के पाइप से डरा धमकाकर दुकाने बंद करा दी थी। इतना ही नहीं दुकानदारों से अवैध रूप से वसूली भी की थी। शिकायत पर थाने में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था। गुरुवार रात को पुलिस ने आरोपी वजीर की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तलवार भी बरामद की है। 


टीआई सुनील यादव ने बताया कि आरोपी वजीर के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज है। पूर्व में उसके खिलाफ रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस निगरानी बदमाश का खोफ खत्म करने के उद्देश्य से उसका जुलूस निकाला गया है। जिससे अन्य बदमाश भी सबक ले सकें आपराधिक कृत्य करने से तौबा कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं