Breaking News

रेत के तीन ओवरलोड वाहनों पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही

रेत के तीन ओवरलोड वाहनों पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही

हरदा। प्रभारी अधिकारी (खनिज शाखा) ओ.पी. बघेल, खनिज निरीक्षक संजय सोलंकी एवं खनिज अमले द्वारा गत दिवस 28 अक्‍टूबर 2020 को सांई मंदिर के पास टिमरनी में अवैध परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई, जांच में मौके से रेत खनिज के ओवरलोड परिवहन करते हुए डम्‍पर क्रमांक एमपी 09 एचजी 9193, एमपी 09 एचजे 5895 एवं ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 2007 में ईटीपी में अंकित मात्रा से अधिक रेत पाई जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। 

डम्‍पर क्रमांक एमपी 09 एचजी 9193 ईटीपी में अंकित मात्रा 18 घन मीटर से 5.26 घन मीटर अधिक, एमपी 09 एचजे 5895 ईटीपी में अंकित मात्रा 18 घन मीटर से 6.19 घन मीटर अधिक तथा ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 2007 ईटीपी में अंकित मात्रा 18 घन से 6.50 घन मीटर अधिक पाई गई। डम्‍पर क्रमांक एमपी 09 एचजी 9193 एवं एमपी 09 एचजे 5895 को सुरक्षार्थ तहसील परिसर टिमरनी तथा ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 2007 को थाना परिसर टिमरनी में खड़ा किया गया। तीनों वाहनों पर रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज करके नियमानुसार अर्थदण्‍ड की कार्यवाही हेतु न्‍यायालय अपर कलेक्‍टर हरदा में प्रस्‍तुत किये जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं