Breaking News

भाजपा के मान्धाता से संभावित उम्मीदवार नारायण ने कांग्रेस के लिए मांग लिया वोट

भाजपा के मान्धाता से संभावित उम्मीदवार नारायण ने कांग्रेस के लिए मांग लिया वोट

कांग्रेस से भाजपा में आये पूर्व विधायक नारायण पटेल अब यहाँ होने वाले उपचुनाव में भाजपा के संभावित कैंडिडेट हैं लेकिन एक चुनावी बैठक में उन्होंने वोट कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे में देने की अपील कर दी। बाद में बगल में बैठे नेता के टोकने पर गलती मानी। उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

खंडवा की मंधाता सीट से भाजपा के संभावित प्रत्याशी नारायण पटेल की जुबान फिसल गई। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नारायण के मुंह से एक सभा के दौरान निकल गया कि 3 नवम्बर को कांग्रेस को दिल खोलकर वोट करें। वोट देते समय कांग्रेस का पंजा दिखना चाहिए।

बोले- अरे माफी चाहता हूं -
हाथ का पंजा दिखाते हुए नारायण बोले- जैसे ही आप मतदान करने जाएं, तो उसमें सीधे पंजा ही दिखना चाहिए। कांग्रेस को ही वोट डालना है। इतना सुनना था कि सभा में ठहाके लगने लगे। नारायण को अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने बगल में बैठे भाजपा नेता से बात करते हुए कहा- अरे पंजा नहीं, फूल दिखना चाहिए। फिर कहा- अरे, अरे माफी चाहता हूं। गलती हो गई। पंजा नहीं फूल दिखना चाहिए। उन्होंने अपने दिमाग की तरफ हाथ करते हुए कहा- कंप्यूटर में फिट है, क्या करें।

कोई टिप्पणी नहीं