Breaking News

बहुमूल्य अवैध सागौन चरपट परिवहन करते हुये दो आरोपी गिरफ्तार

हजारों रूपये मूल्य अवैध सागौन चरपट परिवहन करते हुये दो आरोपी गिरफ्तार

वनपरिक्षेत्र मकड़ाई का मामला, तीन मोटर साईकिल सहित


लोकमत चक्र.कॉम (20 oct. 2020)

हरदा। वन मण्‍डलाधिकारी हरदा सामान्‍य के मार्गदर्शन में एवं उप वनमण्‍डलाधिकारी (दक्षिण) हरदा सामान्‍य के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी श्री भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्‍व में (प्रशिक्षु) वनक्षेत्रपाल कु. शीतल कछावे, वनपाल परिक्षेत्र सहायक पटाल्‍दा श्री शरिफ खान एवं स्‍थानीय वनरक्षकों की टीम ने आमासेल पहट मार्ग पर गश्‍त करते हुये मुखबीर की सूचना के आधार पर 20 अक्‍टूबर की सुबह लगभग 5 बजे 3 मोटर साईकिलों से लगभग 50 हजार रूपये मूल्‍य की 0.500 घ.मी. अवैध सागौन चरपट जप्‍त की गई। 

अवैध सागौन परिवहन करते हुये आरोपी दिनेश पिता अमरदास उम्र 30 वर्ष जाति गौंड, फिरोज पिता शुभान उम्र 35 वर्ष जाति मुसलमान निवासी बालाखेड़ा तहसील सिराली को गिरफ्तार किया गया। भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (क), म.प्र. वनोपज (व्‍यापार विनिमयन) 1969 की धारा 5, 15, जैव विविधता अधिनियम 2002 एवं नियम 2004 की धारा 7 नियम 2004 का नियम 17 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों के विरूद्ध न्‍यायालयीन कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं