Breaking News

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भी नहीं निकला जायगा, शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

कोरोना के कारण सार्वजनिक रूप से नहीं होगा रावण पुतले का दहन


ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भी नहीं निकला जायगा, शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

हरदा 08 अक्टूबर 2020/आगामी त्योहारों 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दुर्गा उत्सव, 25 अक्टूबर को दशहरा तथा 30 अक्टूबर को मिलाद-उन-नबी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर शांति समिति द्वारा सर्वसम्मति से आगामी त्यौहार को ध्यान में रखकर एवं कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से न बनाने का निर्णय लिया गया एवं आगामी मिलाद उन नबी के अवसर पर जुलूस ना निकालने का आश्वासन दिया गया। 

इस अवसर पर पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए शांति समिति द्वारा बधाई प्रेषित की गई एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी एवं घंटाघर के अतिक्रमण हटाने के सुझाव दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में डॉ मनीष शर्मा द्वारा उपस्थित समिति सदस्यों एवं अधिकारियों को कोविड-19 से संक्रमण के संबंध में जन जागरूकता हेतु कोविड-19 हेल्पडेस्क नंबर 1075 तथा जिले में संचालित फीवर क्लीनिक की जानकारी दी गई।

डॉ मनीष शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को कोरोना संक्रमण के फैलाव एवं रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान की। बैठक में  अध्यक्ष नगरपालिका हरदा श्री सुरेंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जेपी सैयाम तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं