Breaking News

प्रशासन के सख्त पहरे मे हुआ देवी विसर्जन, प्रशासन द्वारा बनाए गए कुंड में

प्रशासन के सख्त पहरे मे हुआ देवी विसर्जन, प्रशासन द्वारा बनाए गए कुंड में

लोकमत चक्र.कॉम (25 oct. 2020)


टिमरनी - आज दुर्गा नवमी पर मां भवानी दुर्गा की विशेष झांकियां ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई, डीजे, बाजे-गाजे के साथ नम आंखों से मां जगत जननी को दी गई विदाई भक्तों ने नर्मदा के किनारे गए बनाए गए कुंड में पहुंच कर दी। प्रशासन द्वारा कुंड का निर्माण करवाया गया था उन्हीं कुंडो में देवी विसर्जन किया गया। 

एहतियात के तौर पर प्रशासन ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, ग्राम पंचायत सचिवो एवं एसडीआरएफ होमगार्ड की विशेष टीमों को भी विसर्जन स्थल पर तैनात किया गया था। दोपहर में टिमरनी एसडीएम महेश कुमार बमनाहा, नायब तहसीलदार संदीप गौर, करताना चौकी प्रभारी अविनाश पारदी ने छिपानेर, जलोदा, लछोरा, गोंदागांव गंगेश्वरी आदि स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया एवं लगाई गई टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसडीआरएफ पालर्टू कमांडेट सुश्री रक्षा राजपूत ने बताया टिमरनी तहसील अंतर्गत एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की चार टुकड़ी लगाई गई है। ग्राम छिपानेर में सचिव महेंद्र तोमर, पटवारी राहुल कनाडे, सरपंच प्रतिनिधि मंगल पवार एवं पुलिस प्रशासन मौजूद थे। ग्राम लछोरा मैं पटवारी सुंदरलाल धाकड़, अनुराग गौर, सचिव श्याम राजपूत तथा गोंदागांव गंगेश्वरी मैं पटवारी मुकेश गौर आदि मौजूद थे।

- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं