Breaking News

निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस के लिए दबाव बनाए जाने पर अभाविप ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा फीस के लिए दबाव बनाए जाने पर अभाविप ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

टिमरनी - न्यायालय के आदेश के बावजूद निजी स्कूल संचालकों द्वारा इस कोरोना संकटकाल में भी छात्रों से स्कूल फीस वसूल की जा रही है, जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा आज एसडीएम टिमरनी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चंचल दुबे ने बताया कि नगर के निजी विद्यालय प्रबंधकों के द्वारा पालकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि उच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी है कि किसी भी प्रकार की फीस ना ली जाए, सिर्फ ट्यूशन फीस ही ली जाए। कुछ स्कूल संचालक टयूशन फीस के नाम पर काफी अधिक राशी भी वसूल कर रहे है और पलको पर दबाव बनाया जा रहा है। 

उक्त समस्या को लेकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय नगर मंत्री चंचल दुबे, कमलेश विल्लोरे, सूरज कौशल, वरुण मालवीय, ऋषभ गीते आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट ✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं