Breaking News

गौशाला के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप

भू-संहिता की अनदेखी का आरोप लगाया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने

गौशाला के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप

हरदा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी तंत्र गोशाला के नाम पर आदिवासी ओर जनजातियों की जमीन हड़पने चाहती है। अगर सरकार ने अपना रवैया नही बदला तो हम सम्पूर्ण प्रदेश में आंदोलन करेंगे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में रैली निकालकर अनुसूची जाती जनजाति आयोग के नाम कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से जनजाति सदस्यों की जमीन पर अनावश्यक गौशाला निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। दरअसल हरदा जिले की बिल्लोद भुरटिया गांव में जनजाति समाज के मकानों को तोड़कर गौशाला बनाने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसका जनजातीय समाज विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि 3 एकड़ जमीन पर हम 6 परिवार रहकर जीवन यापन कर रहे है। जिस पर से सरकार हमे हटाकर गौशाला बना रही है। जबकि गांव में ही 20 एकड़ सरकारी जमीन है, जिस पर दबंगो का कब्जा है। सरकार उन्हें नही हटा रही है। हम गरीबो के मकान तोड़ रही है, ये अन्याय हम सहन नही करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं