Breaking News

छात्राओं ने पीड़िता के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की

हाथरस की घटना का जोरदार नारेबाजी कर ओर काली पट्टी बांधकर छात्राओं ने जताया विरोध

दोषियों को फांसी की सजा दी जाये - अभाविप

छात्राओं ने पीड़िता के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की

हरदा। हाथरस  की घटना का पूरे देश में  विरोध किया जा रहा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं । आज  इसी घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा काली पट्टी बांधकर  विरोध जताया गया। छात्राओं ने पीड़िता के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। 

परिषद की नगर सहमंत्री शिवानी विश्नोई ने बताया कि आज प्रताप टॉकीज चौक पर सभी छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर हाथरस में हुई घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन में मोन धारण किया और दोषियों पर शीघ्र अति शीर्घ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा पीड़िता इस देश की बेटी थी। देश की किसी भी बेटी के साथ ऐसी घटना होती है तो ऐसे दरिंदो को तुरंत फांसी की सजा दी जानी चाहिए। 


इस दौरान पूजा विश्नोई, दीपिका बेड़ा, सिमरन बेड़ा, शानू कुचबंदिया, रानी यादव, अनम फातिमा, माधुरी जोशी, यज्ञनी गुर्जर, प्राची राजपूत, मोनिका प्रजापति, रानू कुचबंदिया, हेमलता मंडराई, दीक्षा श्रीवास, निकिता काशिव, पायल, रूपल, मयंक काले, पंकज विश्वकर्मा, पवन जाट, विजय पिपलोदे, राहुल डूडी, पुरुषोत्तम झिंझोरे मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं