Breaking News

सेवा सहकारी समिति चौकड़ी में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी फर्जीवाड़े के मामले में समिति प्रबंधक सहित उसके दोनों पुत्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

चना खरीदी में गोलमाल करने वाले समिति प्रबंधक और उसके पुत्र गिरफ्तार 

खरीदी में ढाई करोड़ से अधिक की हेरफेर का है आरोप 

हरदा। सेवा सहकारी समिति चौकड़ी में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी फर्जीवाड़े के मामले में समिति प्रबंधक सहित उसके दोनों पुत्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि समिति प्रबंधक दिनेश बघेला के पुत्र बंटी उर्फ रोहित बघेला को पुलिस ने गत दिवस गिरफ्तार करना बताया है। वही आज समिति प्रबंधक दिनेश बघेला और उसके दूसरे पुत्र गब्बर उर्फ सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

मालूम होगी सेवा सहकारी समिति चौकड़ी द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीदी में फर्जी बिल बनाकर शासकीय राशि में हेरफेर का प्रयास किया गया था, परंतु मामला उजागर हो गया। जिसकी जांच अधिकारियों द्वारा की गई, जिसमें 66 किसानों के नाम से 2804 कुंटल उपज के फर्जी बिल होने की बात सामने आई थी। परंतु जांच के बाद यह उपज 5183 क्विंटल हो गई।इस प्रकार 2 करोड़ 52  लाख से अधिक कीमत के चने के फर्जी बिल बनाए गए थे।  आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल, उप निरीक्षक महेंद्र उइके, निरीक्षक मनीष चौधरी, आरक्षक राकेश कुमरे, आरक्षक रविंद्र एवं आरक्षक महेंद्र की प्रमुख भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं