Breaking News

गुर्जर समाज के साफ्टवेयर इंजीनियरों और आईटी प्रोफेशनल की 12 दिसंबर को हरदा में होगी बैठक

गुर्जर समाज के साफ्टवेयर इंजीनियरों और आईटी प्रोफेशनल की 12 दिसंबर को हरदा में होगी बैठक


लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा के अन्तर्गत आने वाले गुर्जर समाज के आईटी प्रोफेशनल में कार्य कर रहे साफ्टवेयर इंजीनियरों की एक बैठक दिनांक 12 दिसंबर 2020 शनिवार को दोपहर 2 बजे से ,स्थानीय गुर्जर मंगल भवन हरदा में आयोजित की जा रही है जिसमें देश-विदेश में इस प्रोफेशनल में कार्य कर रहे समाज के युवक-युवती भागीदारी करेगें।

गुर्जर समाज के महासचिव अशोक गुर्जर ने बताया कि भुआणा प्रांत में निवास करने वाले गुर्जर समाज के 85 गोत्रों की समाज द्वारा वंशावली तैयार की जा रही है जिसका समाज के युवाओं से साफ्टवेयर तैयार करवाया जायेगा। इस विषय में आईटी प्रोफेशन से जुड़े युवाओं में अत्यन्त उत्साह है,समाज के साफ्टवेयर इंजीनियरों ने उत्साहित होकर समाज को आश्वस्त किया है कि समाज जैसा साफ्टवेयर बनवाना चाहती है वह चुनौतीपूर्ण है लेकिन समाज में 100 से अधिक युवा इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते है बस टीम भाव से इस दिशा में अपनी अपनी भागीदारी निभाना है यह कार्य हम कर पायेंगे बस समय अधिक लग सकता है।

श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा के अध्यक्ष रामशंकर पटेल की योजना अनुरूप यह कार्य 2021 में जब हम सभा के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर "अमृत महोत्सव" मनायेगें तब तक समाज के एक - एक बच्चे का नाम इस साफ्टवेयर में अंकित हो चुकेगा तथा उनको उनकी वंशावली में जोड़ते हुये उनकी पिछली सात पिढ़ीयों के नामों की भी जानकारी प्राप्त हो जायेगी यह प्रयास किया जा रहा है।

समाज के महासचिव ने समाज के सभी आईटी प्रोफेशनलस् और साफ्टवेयर इंजीनियरों से बैठक में भागीदारी करने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं