Breaking News

त्यौहार समझदारी से मनायें, कोरोना का कहर है जारी हरदा जिले में आज फिर 20 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 272 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

त्यौहार समझदारी से मनायें, कोरोना का कहर है जारी

हरदा जिले में आज फिर 20 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 272 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार 12 नवम्बर को कुल 292 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 20 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 272 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में वार्ड नंबर 7 टिमरनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष तथा 48 वर्षीय पुरुष, सुभाष वार्ड हरदा निवासी 29 वर्षीय पुरुष, शर्मा कॉलोनी हरदा निवासी 24 वर्षीय पुरुष, जोशी कॉलोनी हरदा निवासी 25 वर्षीय पुरुष, घंटाघर हरदा निवासी 64 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 5 हरदा निवासी 42 वर्षीय पुरुष, एलआईजी कॉलोनी हरदा निवासी 21 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 7 टिमरनी निवासी 45 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय महिला तथा 16 वर्षीय बालक, वार्ड नंबर 22 हरदा निवासी 70 वर्षीय पुरुष, जिला चिकित्सालय हरदा निवासी 59 वर्षीय पुरुष, बाहेती कॉलोनी हरदा निवासी 35 वर्षीय महिला तथा 28 वर्षीय महिला, सुभाष वार्ड हरदा निवासी 58 वर्षीय पुरुष, छिपानेर निवासी 34 वर्षीय पुरुष, बिच्छापुर निवासी 40 वर्षीय महिला, पुराना बस स्टैंड के पास हरदा निवासी 30 वर्षीय पुरुष तथा थाना कैंपस टिमरनी निवासी 33 वर्षीय पुरुष शामिल है। गुरुवार को 196 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 29819 में से 28955 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 864 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 98 है, 1492 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले की स्वास्थ संस्थाओ में आज फीवर क्लिनिक में 289 मरीजो का परिक्षण कर स्वास्थ लाभ दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं