Breaking News

शुभ मुहूर्त की खरीदी में बना रिकार्ड, 3 बोरा मूंग 41 हजार 151 ओर 2 बोरा चना बिका 11 हजार 111 रुपये में

शुभ मुहूर्त की खरीदी में बना रिकार्ड, 3 बोरा मूंग 41 हजार 151 ओर 2 बोरा चना बिका 11 हजार 111 रुपये में


कृषि मंत्री श्री पटेल के आतिथ्‍य में प्रारंभ हुआ खरीदी कार्य

लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा। दीपावली के पावन पर्व उपरान्‍त कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में आज 18 नवम्‍बर को शुभ मुहूर्त में प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल के मुख्‍य आतिथ्‍य में नीलामी कार्य का शुभारम्‍भ हुआ। कार्यक्रम में कृषि उपज विक्रय करने वाले आंगतुक कृ‍षकों को, प्रांगण के दोनों प्रवेश द्वारों पर चंदन का तिलक लगाकर एवं शहनाई वादन कर स्‍वागत किया गया।

 मंत्री श्री पटेल कलेक्‍ट्रेट गेट से पैदल मंडी प्रांगण पहुँचे तथा श्री सुभाषचन्‍द्र बोस एवं डॉ. श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। इस दौरान प्रांगण में स्थित पंच पिपलेश्‍वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन किया गया। मंत्री श्री पटेल द्वारा मंडी की चारों कडि़यों कृषक श्री प्रेमनारायण जी बाष्‍ट, अध्‍यक्ष व्‍यापारी संघ श्री महेश अग्रवाल, भारसाधक अधिकारी श्री श्‍यामेन्‍द्र जायसवाल, मंडी सचिव श्री संजीव श्रीवास्‍तव, जिला अध्‍यक्ष भारतीय मजदूर संघ श्री अमृतलाल पटेल, प्रदेश संयोजक हम्‍माल तुलावटी महासंघ श्री अनिल वैद्य का तिलक लगाकर स्‍वागत किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, अन्‍य जनप्रतिनिधि, कृषक बंधु, व्‍यापारीगण, हम्‍माल, तुलावटी एवं मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 मंत्री श्री पटेल द्वारा खाद बीज वितरण, ग्राम स्‍वामित्‍व योजना, तवा महोत्‍सव, भुआणा उत्‍सव मनाने, गौ केबिनेट की घोषणा, मुख्‍यमंत्री खेत सड़क योजना जानकारी प्रदाय करते हुए नये कृषि सुधारों के संबंध में किसानों को भ्रमित न होने के लिये कहा गया। साथ ही उपस्थित कृषकों को एफपीओ के माध्‍यम से किसानों की आय दुगनी करने के संबंध में भावी योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री श्री पटेल के मुख्‍य आतिथ्‍य में शुभ मुहूर्त में खरीदी कार्य प्रारंभ कराया गया, जिसमें कृषक श्री दिनेश शर्मा गोलापुरा हरदा की मूंग तीन बोरा की उच्‍चतम बोली 41151.25 रूपये, व्‍यापारी श्री अशोक कुमार विनोद कुमार द्वारा खरीदी गई। इसी प्रकार कृषक श्री छोटू पटेल नहाडि़या की चना दो बोरा की उच्‍चतम बोली 11111.25 रूपये, व्‍यापारी श्री मंगल ट्रेडर्स द्वारा खरीदी गई। कृषक श्री रोहित खिड़कीवाला की सोयाबीन एक बोरा की उच्‍चतम बोली 5561.25 रूपये, व्‍यापारी श्री वर्तिका ट्रेडर्स द्वारा खरीदी गई।

कार्यक्रम में जिले की समस्‍त मंडियों के ग्रेन मर्चेन्‍ट एसोशिएशन द्वारा मंडी शुल्‍क कम करने के संबंध में शॉल, श्रीफल एवं साफे से मंत्री श्री पटेल का स्‍वागत किया गया एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं